Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बुधवार को पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी, उनकी पत्नी और दो बच्चे के शव सरकारी आवास से बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बागबाहरा कस्बे में स्थित हाउसिंग बोर्ड शासकीय कॉलोनी के एक मकान से पुलिस ने बसंत पटेल (41), पत्नी भारती (38), बेटी सेजल (11) और बेटे (चार) का शव बरामद किया है।उन्होंने बताया कि पटेल राज्य के आदिवासी कल्याण विभाग के बागबाहरा विकास खंड कार्यालय में चपरासी के पद पर तैनात थे तथा बागबाहरा कस्बे के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक सरकारी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे।
Read also- बीएसएफ जवान पूर्णम की सुरक्षित वापसी से खुश हुआ परिवार, केंद्र सरकार का जताया आभार
उन्होंने बताया कि जब पटेल और उनका परिवार सुबह देर तक अपने घर से बाहर नहीं निकला तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को बुलाया और उनकी मौजूदगी में उनके मकान का दरवाजा तोड़ा।अधिकारियों ने बताया कि पटेल का शव छत से फंदे के सहारे लटका हुआ था और उनकी पत्नी और दो बच्चों का शव बिस्तर पर था।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पटेल ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Read also- IPL 2025: WTC फाइनल खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे आईपीएल प्लेआफ
=