Sewer System: सोनीपत में नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते लोग जहां गंदगी में रहने को मजबूर हैं तो वहीं अब यह अनदेखी त्योहार पर भी भारी पड़ रही है। इसकी बानगी आज शनि मंदिर रोड पर बने प्राचीन शनि मंदिर के बाहर देखने को मिला। जहां सड़क पर सीवर का गंदा पानी पिछले कई दिनों से बह रहा है और मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
Read Also: Train: अश्विनी वैष्णव की निगरानी में छठ और अन्य पर्व के मद्देनजर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
गोवर्धन पूजा के अवसर पर भी यहां पर सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे और भंडारे का आयोजन किया गया लेकिन गंदगी के कारण लोगों को सीवर के ही गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने नगर निगम प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए और कहा कि पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन यहां पर साफ सफाई नहीं की जा रही।
Read Also: Space News: कहां से आती है ब्रह्मांड में डार्क एनर्जी, कहीं ब्लैक होल से तो इसका कोई संबंध नहीं ?
वहीं इस दौरान मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि भंडारा लगाने के लिए भी सड़क पर गंदगी के बीच ही भक्तों को और श्रद्धालुओं को आना पड़ रहा है और सड़क किनारे गंदगी होने के कारण भंडारा लगाने में भी परेशानी हो रही है। मंदिर में दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने नगर निगम प्रशासन से जल्द से जल्द सीवर की सफाई करने की मांग की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

