Mohammed Shami News: मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को गुरुवार को उस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की रमजान महीने में रोजा न रखने पर आलोचना की।मौलाना रिजवी ने कहा था, “इस्लाम ने कहा है कि रोजा रखना एक कर्तव्य है और ये हर किसी का कर्तव्य है, चाहे वो पुरुष हो, महिला हो या बच्चा हो। अगर कोई जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो ये अपराध है। मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रखा। उन्होंने रोजा न रखकर बहुत बड़ा पाप किया है।”
Read also-Delhi Politics: AAP नेता गोपाल राय ने बीजेपी पर लगाए आरोप, केजरीवाल पर दिया बड़ा बयान
इस पर शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने रजवी को लेकर कहा “जो व्यक्ति ऐसा कह रहा है, उसे इस्लाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वो (शमी) हमारे देश के लिए खेल रहा है, न कि किसी स्थानीय मैच के लिए। आप देश के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस्लाम कहता है कि अगर आप बीमार हैं, तो आप रोजा नहीं रख सकते। आप रमजान के बाद भी रोजा रख सकते हैं। आप ईद के बाद भी रोजा रख सकते हैं। मुझे इस आदमी (रजवी) पर दया आती है। उसे गर्व होना चाहिए कि शमी मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहा है और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।”
Read also-यूपी DGP प्रशांत कुमार बोले- आतंकी लाजर मसीह महाकुंभ के दौरान फैलाना चाहता था गड़बड़ी
शमी का समर्थन करते हुए ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, “जिन लोगों को इस्लाम के बारे में जानकारी नहीं है, वे ऐसी बातें कहते हैं। मुसाफिर वे होते हैं जो 10-12 दिनों के लिए 70 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करते हैं और उन्हें रोजा रखने से छूट दी जाती है। वे बाद में भी रोजा रख सकते हैं। इस्लाम में किसी को भी किसी को अपराधी कहने का अधिकार नहीं है। वो कैसे सुनिश्चित कर सकता है कि शमी रोजा नहीं रख रहा है?”
