Sharmila Tagore News: अभिनेता सैफ अली खान से अस्पताल में मिलने के लिए उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी पहुंचीं।मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से कई बार वार किया, जिसमें वे घायल हो गए।गौरतलब है कि सैफ से मिलने के लिए बारी-बारी परिवार के सदस्य मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंच रहे हैं।लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने अभिनेता की रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला है।लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, 54 वर्षीय अभिनेता अपनी चोटों से उबर रहे हैं।
Read also-UP: प्रयागराज महाकुंभ में दिखा मंत्रमुग्ध कर देने वाला भव्य नजारा, संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
आरोपी गिरफ्तार- अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि व्यक्ति चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। अधिकारी ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। वे बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था।
Read also-दिल्ली-NCR में दिखा कोहरे का कहर, विजिबिलिटी हुई जीरो… 41 ट्रेन हुई लेट
दीक्षित गेडाम, डीसीपी, बांद्रा: एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। इसकी उम्र 30 साल है। अभी तक के जांच में ये समझ में आया है कि ये आरोपी चोरी इरादे से उस घर में इंट्री किया था और उस समय पर ये घटना हुआ था।आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी। उसके बाद आगे की इन्वेस्टिगेशन किया जाएगा। ये आरोपी है। ये बांग्लादेशी नागरिक है,ऐसा हमारा संदेह है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter