Shilpa Shetty: ED ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ी 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति पीएमएलए एक्ट के तहत मुंबई ब्रांच ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की है। ईडी सूत्रों ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति में शिल्पा शेट्टी के नाम पर जुहू में एक बंगला शामिल है। इसमें पुणे में एक बंगला भी शामिल है। ईडी ने राज कुंद्रा के नाम पर कुछ शेयर भी जब्त किए हैं।
Read Also: UK: भारत के साथ जेट इंजन सौदा क्रांतिकारी है-अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन lloyd austin
दरअसल, पीएमएलए (PMLA) कानून के तहत ED ने महाराष्ट्र में दर्ज कई एफआईआर को आधार बनाकर जांच शुरू की। साल 2017 में फर्जी वादों के आधार पर मेसर्स वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, स्वर्गीय अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्य MLM एजेंटों ने लगभग 6600 करोड़ रुपये की बिटकॉइन खरीद ली थी. 10 प्रतिशत की रिपोर्ट। और उन्हें बिटकॉइन माइनिंग में व्यक्तिगत लाभ के लिए उपयोग किया। यह एक पोंजी स्किम था।
Read Also: Uttarakhand: रामनगर में बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत
ईडी का आरोप है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने इस घोटाले के मास्टरमाइंड से 285 बिटकॉइन खरीदे थे। अमित भारद्वाज ने यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग में निवेश करने के लिए निवेशकों से धोखा खाया। राज कुंद्रा ने आज की तारीख में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले 285 बिटकॉइन से इस घोटाले से लाभ लिया। ईडी ने इस मामले में छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पिछले साल 17 दिसंबर 2023 को सिंपी भारद्वाज, 29 दिसंबर 2023 को नितिन गौर और 16 जनवरी 2023 को अखिल महाजन गिरफ्तार किए गए। ये सभी फिलहाल जेल में हैं। ईडी जांच एजेंसी अजय भारद्वाज और महेंद्र भारद्वाज, जो इस मामले के मुख्य आरोपी हैं, अभी भी फरार हैं। इस मामले में पहले भी प्रवर्तन निदेशालय ने 69 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
