UK: भारत के साथ जेट इंजन सौदा क्रांतिकारी है-अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन lloyd austin

UK: Jet engine deal with India is revolutionary - US Defense Minister Lloyd Austin,

UK: अमेरिकी (America) रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सांसदों से कहा कि भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लिए मिलकर से लड़ाकू जेट इंजन बनाने का भारत-अमेरिका (India-America) सौदा क्रांतिकारी है। उन्होंने भारत (India) के साथ अपने संबंध की सराहना भी की।

Read Also: Crime News: दो सिपाहियों ने की एक साथ आत्महत्या, पोस्टमार्टम में हुआ ये खुलासा..

इस ऐतिहासिक सौदे की घोषणा पिछले जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Nrendra Modi) की अमेरिका (America) की ऐतिहासिक आधिकारिक यात्रा के दौरान की गई थी। जनरल इलेक्ट्रिक ने भारत में एफ-414 फाइटर जेट इंजन के सह-उत्पादन के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Read Also: Uttarakhand: रामनगर में बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत

सौदे के प्रावधानों के मुताबिक, तेजस हल्के लड़ाकू विमान एमके 2 को शक्ति देने के लिए जीई एयरोस्पेस के एफ 414 इंजन का भारत में सह-उत्पादन किया जाएगा। ऑस्टिन ने बुधवार को हाउस अप्रोप्रियेशन कमिटी को बताया कि अमेरिका (America) के भारत (india) के साथ अच्छे संबंध हैं। अमेरिका (America) के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ( Lloyd Austin) ने कहा कि हमारे अमेरिका (America) भारत (India) के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। हमने हाल ही में भारत के साथ जेट हथियार, भारत में जेट इंजन बनाने का सौदा किया है और ये एक तरह से क्रांतिकारी है। इससे उन्हें बड़ी कैपेबिलिटी मिलेगी। हम भारत के साथ बख्तरबंद व्हीकल का प्रोडक्शन भी कर रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *