Delhi: बीजेपी RSS का लिखा संविधान मानती है, अम्बेडकर का नहीं-संजय सिंह

Delhi: BJP accepts the constitution written by RSS, not that of Ambedkar- Sanjay Singh

Delhi: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार 18 अप्रैल को कहा कि भारतीय जनता पार्टी का भारत के संविधान में विश्वास नहीं है और अगर बीजेपी तीसरी बार जीती तो संविधान बदल दिया जाएगा। संजय सिंह के मुताबिक देश बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के संविधान को मानता है, जबकि बीजेपी आरएसएस (RSS ) प्रमुख डॉ मोहन भागवत के लिखे संविधान को मानती है।

Read Also: Shilpa Shetty: ED के शिकंजे में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, करोड़ों की संपत्ती हुई जब्त

राजस्थान के बाड़मेर में प्रधानमंत्री ने जनसभा में संविधान बदलने के कांग्रेस के दावे को झूठ करार दिया। पीएम ने कहा था कि अगर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर खुद भी चाहें तो संविधान खत्म नहीं कर सकते। आप नेता ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री बाबा साहब को किस बात की चुनौती देना चाहते हैं।

Read Also: UK: भारत के साथ जेट इंजन सौदा क्रांतिकारी है-अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन lloyd austin

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के लोगों के लिए तो संविधान बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी ने जो लिखा वो भारत का संविधान है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए संविधान वो है जो आरएसएस के प्रमुख लिखते हैं। उनको देश के संविधान में आस्था नहीं है क्योंकि देश के संविधान को तो वो बदलना चाहते हैं, तार तार करना चाहते हैं। वो किसके संविधान को मानते हैं, वो आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के संविधान को मानते हैं। जो नागपुर का संविधान है वो भाजपाइयों पर लागू होता है। भारत का संविधान वो नहीं मानते, भारत के संविधान में उनकी आस्था नहीं है और इसीलिए प्रधानमंत्री ने कितने अहंकार में कहा, खुद बाबा साहेब आ जाएं तो संविधान बदल नहीं सकते। ये किस बात का चैलेंज आप दे रहे हैं बाबा साहेब को?

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *