Priyanka Chaturvedi: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.अनंतनाग मुठभेड़ के बाद सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि. कल जो हुआ है बहुत ही निंदनीय है।जिस तरीके से वो खबर आई बहुत ही दर्दनाक और दुखद खबर थी साथ ही साथ एक तरफ इस तरीके का मातम का माहौल था और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल था। देश के प्रधानमंत्री वहां पर पहुंच रहे थे और उनके जश्न में किसी तरीके की कोई कमी नहीं आई। सबके आंखों में आंसू थे और प्रधानमंत्री जी अपनी वाहवाही में व्यस्त थे।
Read also-गरीबों की मदद के लिए साइना नेहवाल ने हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस का अनावरण किया
हमारे जवानों पर आतंकी हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है और हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी प्रचार करने में व्यस्त हैं। देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो प्रधान कम हैं प्रचारमंत्री ज्यादा हैं। संसद में हम इस मुद्दे को उठाएंगे और इस मुद्दे को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस तरीके से मणिपुर की चर्चा से भागे हैं हमें पूरा भरोसा है कि इस चर्चा से भी भागने की कोशिश करेंगे क्योंकि देश को कुछ और सपने दिखाए और देश की सच्चाई और हकीकत कुछ और है। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गुरुवार को कहा कि हमारे सेना के जवान मुठभेड़ में शहीद हो रहे थे और पीएम मोदी जश्न मना रहे थे।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष समेत जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए थे।अधिकारियों का मानना है कि ये वही आतंकी समूह है जिसने चार अगस्त को कुलगाम जिले के हलाण वन इलाके में सेना के जवानों पर हमला किया था जिसमें तीन जवान शहीद हुए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
