Shivraj Singh Chauhan: मांगने से पहले मरना बेहतर…’, सीएम की कुर्सी जाने पर क्या-क्या बोले शिवराज सिंह

(अजय पाल)Shivraj Singh Chouhan New Responsibilty: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव नतीजों आने के बाद करीब एक हफ्ते बाद भाजपा ने नए सीएम का ऐलान कर दिया। बीजेपी ने चौंकाते हुए विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया ।मुख्यंत्री की रेस में शिवराज सिंह का नाम लिया जा रहा था, लेकिन सारे कयास धरे के धरे रह गए।

बता दें कि लगभग 18  साल तक  मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान की जगह प्रदेश में नए मुख्यमंत्री  के नाम का ऐलान किया गया ।अब मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। वे 13  दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Read also-भ्रष्टाचार की दुकान’ को बंद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है- केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान – मोहन यादव को सीएम घोषित किए जाने के अगले दिन शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘ मुझे दिल्ली जाकर मांगना पसंद नहीं. अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा.’ वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने यह भी तय कर लिया है कि वह मध्य प्रदेश में हैं और यहीं रहेंगे. कहीं नहीं जाएंगे।

कल होगा शपथ ग्रहण समारोह – मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की।मोहन यादव ने बताया कि सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा। समारोह में पीएम मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल होने वाले हैं। मीडिया से बात करते हुए मोहन यादव बताया कि उन्होंने नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की है। वो(मिश्रा) मंत्रिमंडल और पार्टी के अनुभवी नेता हैं। उन्हें संसदीय कार्यों का लंबा अनुभव है।

उन्होंने कहा, “मैं उनसे मिलने और कुछ चीजों पर चर्चा करने के लिए आया था। हम कॉलेज के दिनों से ही बहुत करीबी दोस्त रहे हैं।मनोनीत मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया है कि प्रदेश में डबल इंजन सरकार होगी और वो बीजेपी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *