श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का गुरुवार के दिन रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट हुआ। नारको टेस्ट अस्पताल के इमरजेंसी में हुआ था। तकरीबन 2 घंटे तक एफएसएल की टीम ने आफताब से कई सवाल किए और 1:00 बजे के आसपास पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आफताब को तिहाड जेल लेकर रवाना हुई थी।
आफताब का गुरुवार के दिन नारको टेस्ट हुआ। नारको टेस्ट रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में किया गया। दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन यूनिट कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8:40 पर हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी। जहां पर शुरुआती तौर पर आफताब का प्री मेडिकल चेकअप हुआ और उसके बाद 10:00 बजे के आसपास नारकोटेस्ट शुरू किया गया। आफताब के नार्को टेस्ट के दौरान एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, FSL के एक साइक्लोजिकल एक्सपर्ट,एक OT अटेंडेंट, और FSL के 2 फोटो एक्सपर्ट्स मौजूद है। जो नार्को टेस्ट की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। आफताब को एनेस्थीसिया देने के बाद उससे कई सवाल किए गए। करीब दो घंटे आफताब का नार्को टेस्ट चला।
आफताब को हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर के एमरजेंसी मे ले जाया गया था। जहाँ पर उसका नार्को हुआ था। इमरजेंसी में डॉक्टर का पैनल और पुलिस टीम मौजूद थी। इमरजेंसी के आसपास का सारा हिस्सा खाली करवा दिया गया था। नार्को टेस्ट के दौरान इमरजेंसी के आसपास किसी को आने की अनुमति नही दी गई।
Read also: दिल्ली स्थित एम्स सर्वर हैकिंग मामले की जांच में जुटी स्पेशल सेल की IFSO यूनिट
सूत्रों के मुताबिक FSL की टीम ने आफताब से कट टु कट सवाल पूछे थे। आफताब ने कई सवालों के जवाब अंग्रेज़ी में दिए हालांकि कुछ सवालों के जवाब देने में आफताब ने थोड़ा समय लिया था। टेस्ट के दौरान आफताब कई सवालों में चुप रहा लेकिन टीम ने उससे सवाल को दोहराया और जवाब देने को कहा जिसके बाद आफताब द्वारा जवाब दिया गया। और आखिर में 1बजे के आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस आफताब को तिहाड़ लेकर रवाना हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
