(अवैस उस्मानी)- श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में आरोपी आफताब पूनावाला ने जमानत याचिका को दिल्ली के साकेत कोर्ट से वापस ले लिया। आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में आफ़ताब ने जज को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रीये बताया कि वह अपनी ज़मानत याचिका को वापस ले रहा है। जिसके बाद साकेत कोर्ट ने आफ़ताब की जमानत याचिका को वापस लेने की इजाज़त के साथ आफ़ताब की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
लिव इन रिलेशनशिप में रह रहीं श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की ज़मानत याचिका पर आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में एडिशनल सेशन जज वृंदा कुमारी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई की शुरुआत में आफ़ताब के वकील ने कोर्ट को बताया कि आफ़ताब अपनी जमानत याचिका को वापस लेना चाहता है। आफ़ताब के वकील ने कोर्ट को बताया कि सोमवार को 50 मिनट तक आफ़ताब से बात हुई उसके बाद दोनों ने तय कि ज़मानत को वापस ले लेंगे। आफ़ताब के वकील ने कोर्ट को बताया कि आगे से मिस कम्युनिकेशन नहीं होगा। मामले की सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जज को बताया कि वह अपनी ज़मानत याचिका वापस ले रहा है।
दिल्ली के मेहरौली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब ने कैसे इस हैवानियत भरी वारदात को अंजाम दिया था, इसकी हकीकत जानने के लिए दिल्ली पुलिस ने आफताब को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएट किया। आफताब की निशानदेही पर महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट भी आ गई है, इन हड्डियों का डीएनए का सैंपल मृतका के पिता के डीएनए के नमूनों से मैच हो गया है। पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
Read also: बिहार पर की गई टिप्पणी पर नाराज हुआ विपक्ष, संसद में किया विरोध प्रदर्शन
आफ़ताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। श्रद्धा हत्या मामले में आफ़ताब की ज़मानत पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी शनिवार को सुनवाई कर सकती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

