(अजय पाल) पीएम मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर है। पीएम ने केरल दौरे में प्रदेशवासियों को कई सौगात दी।आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर पहली केरल की वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसी के साथ पीएम ने केरल में करीब 3.200 करोड़ से अधिक की परियोजना की शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन में बच्चों से संवाद भी किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मंगलवार 25 अप्रैल का दिन केरलवासियों के लिए दोहरी खुशियों की सौगात लेकर आया । पीएम मोदी ने केरल में पहली कोचीन वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। मेट्रो को उद्घाटन के दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर भी मौजूद रहें। पीएम ने केरल वासियों की तारीफ करते हुए कहा केरल बहुत ही समझदार व शिक्षित लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों की विनम्रता परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है।
Read also –जारी हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत छात्र हुए पास, जानिए किन छात्रों ने किया टॉप !
रोड शो मे उमडा था जनसैलाब
24 अप्रैल को पीएम मोदी ने रोड शो किया था। जनता का समर्थन पाने व संवाद करने के लिए पीएम मोदी दो किमी पैदल ही चले थे। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता से हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया था। रोड शो के दौरान पीएम की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
