Maharashtra News: महाराष्ट्र में लगातार तेज बारिश से हालात बिगड़ गए हैं ।भारी बारिश के बीच गुरुवार को पुणे जिले के लवासा शहर में तीन बंगले भूस्खलन की चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि बारिश की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के फंसे होने की आशंका है।अधिकारियों ने बताया कि पुणे से करीब 65 किलोमीटर दूर मौजूद लवासा में गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे रिकॉर्ड की गई पिछले 24 घंटे की बारिश 453 मिलीमीटर दर्ज की गई।
Read also-Andhra Politics: CM चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर की ये टिप्पणी ,गरमाई सियासत
जिले की मुलशी तहसील में बुधवार शाम से लगातार बारिश हो रही है। लवासा इसी तहसील में मौजूद है।पुलिस के मुताबिक दासवे गांव में तड़के हुए भूस्खलन के मलबे के नीचे आए तीन बंगलों में से एक में केयरटेकर के तौर पर काम करने वाले दो लोगों के फंसे होने की आशंका है।उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम भूस्खलन वाली जगह पर खोज और बचाव अभियान में लगी हुई है।
Read also-जम्मू-कश्मीर मे सेना को मिली बड़ी सफलता, जैश-ए-मोहम्मद के दो मददगार गिरफ्तार
पुणे के कलेक्टर सुहास दिवासे ने बताया कि जिला प्रशासन बचाव अभियान पर कड़ी नजर रख रहा है।पौड़ पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर मनोज यादव ने बताया कि फंसे हुए दोनों लोग भूस्खलन प्रभावित बंगलों में से एक में केयरटेकर के तौर पर काम करते थे।पुलिस ने बताया, इस बीच एक दूसरी घटना में मुलशी तहसील के तमहिनी घाट में भूस्खलन के मलबे के नीचे सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय के दबने से शिवाजी बहिरत नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई।