Slapping video FIR- मुजफ्फरनगर पुलिस ने सांप्रदायिक बयान देने और होमवर्क न करने पर छात्रों को एक मुस्लिम सहपाठी को थप्पड़ मारने का आदेश देने की आरोपी शिक्षिका के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षिका ने कहा कि छात्र को सहपाठियों के हाथों थप्पड़ मारने का आदेश देना गलत था। उन्होंने सफाई दी कि लड़के के पिता ने उससे ‘अपने बेटे को सबक सिखाने’ के लिए कहा था।
तृप्ता त्यागी ने कहा कि उस दिन उनके जो फादर थे, उन्होंने कहा कि इस बच्चे को पीटते हुए लाए कि इस बच्चे को टाइट कर दो। ये काम नहीं करता। तो मैंने कहा ठीक है। तो मैं जो हूं विकलांग हूं। और मेरे से उठके बच्चे को बच्चे का इतना टाइट करना नहीं होता था। मैंने कहा, बच्चों से कि एक काम करो, एकाध बच्चे इसके लगा दो। तो मैंने एकाध को ही कहा, वो दो-तीन उठके फटाफट-फटाफट लगाने लगे।
Read also-सोमवार को ‘जल अभिषेक यात्रा’ जरूर निकाली जाएगी- VHP
लड़के के पिता ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने स्कूल के साथ मामला सुलझा लिया है और वो इस मामले को पुलिस के पास नहीं ले जाना चाहते। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि ऐसा कहने के लिए उन पर कोई दबाव था।
इरशाद, छात्र के पिता ने कहा कि ना दबाव कुछ नहीं था। हम चाहते हैं कि ये जो है मामला हिंदू-मुस्लिम का ना जाए। और भाईचारा है यहां और रहेगा। इसकी वजह से कभी लोग हिंदू-मुस्लिम का ले जाएं और यहां का माहौल खराब हो जाए। इसलिए हमने वो समझौते की वो करी थी।
हालांकि छात्र के पिता ने आरोपित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। कार्रवाई चाह रहे हैं। कानूनी कार्रवाई हो। जो भी हो मैडम पे। कि ऐसा ना किसी बच्चे के साथ करे। वीडियो को लेकर टॉप बाल अधिकार संस्था एनसीपीसीआर समेत कई राजनैतिक नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और आरोपित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
