Weather Update: बारिश ने कहीं मचायी तबाही तो कहीं गर्मी से लोग बेहाल, जानें मौसम का हाल

weather

Weather Update: देश के विभिन्न राज्यों में जहाँ कहीं अत्यधिक बारिश से लोग परेशान है तो कही बारिश न होने से परेशान है। कई ऐसे राज्य है जहाँ बारिश से लोगो के जीवन में राहत है तो कही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है। हालांकि, राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्य इससे अछूते हैं, और उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है। जिससे जल्द ही छुटकारा मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में दिनभर बादल आसमान में छाये रहेंगे और बारिश होने के भी आसार है तथा वहां के तापमान में भी कमी दर्ज की गयी। सुबह की धूप के बाद आसमान में बादल छाने और हवा चलने से दिल्ली और आसपास के इलाकों का मौसम सुहाना हो गया। चक्रवाती हवाओं का एक अन्य क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास बना है।

मॉनसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, जबलपुर, रायपुर, भुवनेश्वर से होते हुए उत्तर पश्चिम और इससे सटे चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से गुजरते हुए मध्य बंगाल की खाड़ी और फिर पूर्व की ओर बंगाल के पूर्व मध्य की ओर जा रही है। अपतटीय ट्रफ रेखा गुजरात तट से कर्नाटक तट तक फैली हुई है ।

Read also: सक्रिय COVID-19 मामले बढ़कर 1,28,690 हो गए

जहां जम्मू काश्मीर में बारिश होने की ऊम्मीद है वही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिर्फ बादल छाये रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार तटीय क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

आए दिन बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है जो मौसम के बिगड़े मिज़ाज़ को दर्शाती है। अभी हाल ही में अमरनाथ गुफा के पास बदल फटने की घटना में अब तक 16 लोगो की मौत की खबर आ चुकी है। तो वहीं मणिपुर के नोनी जिले में भारी भूस्खलन से जान गंवाने वाले असम के निवासियों की संख्या अब तक 11 हो गई है, जबकि राज्य के कम से कम 10 अन्य लोग अब भी लापता हैं।

हिमाचल प्रदेश में कुदरत ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीती रात कुल्लू, शिमला और किन्नौर जिला में हुई भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई। जिसमे 4 से 5 लोग लापता है और कई घर बर्बाद हो गए है। इतना ही वहां सरकार द्वारा चलाये जा रहे कई प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुँचा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *