South Actor Naga Chaitanya: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है।चैतन्य के पिता और तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने ऑफिशियल एक्स पेज पर इसकी जानकारी दी।नागार्जुन ने कहा कि वे शोभिता का परिवार में स्वागत करके “बहुत खुश” हैं।
Read also-बांग्लादेश के हालात पर भारत की पैनी नजर ,विदेश मंत्रालय ने भारतीयों की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम
सोशल मीडिया में वायरल हुई पोस्ट – एक्टर ने लिखा- “हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई की जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज सुबह 9:42 बजे शोभिता धुलिपाला से उनकी सगाई हुई!! हमें उसे अपने परिवार में स्वागत करके बहुत खुशी हो रही है।”सगाई की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने आगे लिखा- “हैप्पी कपल को बधाई। उन्हें जीवन भर प्यार और खुशी के लिए शुभकामनाएं। भगवान खुश रखे। 8.8.8. अनंत प्रेम की शुरुआत।”
“We are delighted to announce the engagement of our son, Naga Chaitanya, to Sobhita Dhulipala, which took place this morning at 9:42 a.m.!!
We are overjoyed to welcome her into our family.
Congratulations to the happy couple!
Wishing them a lifetime of love and happiness. ????… pic.twitter.com/buiBGa52lD— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) August 8, 2024
Read also-Waqf बोर्ड पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज बोले- वक्फ बोर्ड को कानून के दायरे में लाया जा रहा है, हंगामा न करे
कभी फिल्म में एक साथ नहीं किया काम – नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई में उनके परिवार को लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए।चैतन्य और शोभिता के बारे में अफवाह है कि वे दोनों 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को पहली बार यूरोप में छुट्टियां मनाते वक्त स्पॉट किया गया था।सोशल मीडिया पर सुबह से ही दोनों के सगाई करने की खबरें चल रही थीं।चैतन्य ने साल 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी। लेकिन 2021 में दोनों का तालाक हो गया।चैतन्य और शोभिता ने कभी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है। उन्हें हाल ही में “दूथा” सीरीज़ में देखा गया था, जबकि उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम “मंकी मैन” है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter