जोहानसबर्ग: अमेरिका के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 टीके का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है।
खबरों के अनुसार, कंपनी का टीका लगवाने वाली 6 महिलाओं के शरीर में खून के थक्के जम गए और साथ ही प्लेटेलेट्स भी गिर गई।
स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मिजे ने मंगलवार शाम को एक बयान में कहा कि इस परामर्श के पता चलने के बाद मैंने हमारे वैज्ञनिकों के साथ तत्काल विचार-विमर्श किया, जिन्होंने सलाह दी कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के फैसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
उन्होंने कहा कि उनकी सलाह पर हमने खून के थक्के जमने और जॉनसन एंड जॉनसन टीके के बीच संबंध का पता लगने तक इस टीके का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है।
मिजे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में टीका लगवाने के बाद खून के थक्के जमने की कोई खबर नहीं आई है, जबकि 289,787 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को यह टीका लग चुका है।
खून के थक्के जमने के सभी मामले अमेरिका में आए हैं। जॉन्स हॉप्किन्स यूनिर्विसटी के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 से 1,561,559 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 53,498 लोगों की मौत हो चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

