SpaceExploration: गुजरात के तापी जिले में आदिवासी इलाकों के 28 उच्चतर माध्यमिक छात्र सूरत से श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर के लिए रवाना हुए। ये दौरा जनजातीय विकास पहल के तहत आयोजित किया गया है। SpaceExploration
Read Also: Parliament: प्रधानमंत्री संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे
इस दौरे के लिए राज्य के 15 जिलों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में चुने हुए छात्रों ने जाने से पहले वन एवं पर्यावरण मंत्री मुकेश पटेल से मुलाकात की। SpaceExploration
तीन दिन की यात्रा को लेकर खास कर वे बच्चे ज्यादा रोमांचित थे, जिन्होंने अपने गांवों से बाहर कभी कदम भी नहीं रखा था। ये दौरा उनके लिए एक नया क्षितिज है, जहां उनके सपनों को पर लग सकते हैं। SpaceExploration
Read Also: आनंद शर्मा ने कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
स्पेस सेंटर जाने वाले बच्चे बेहद उत्साहित थे। उन्होंने अपनी उत्सुकता और खुशियां बयां कीं। कार्यक्रम का मकसद दूरदराज में रहने वाले बच्चों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से परिचय कराना है, ताकि उन्हें प्रेरणा मिले, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में दिलचस्पी बढ़े और वे बड़े सपने बुन सकें। SpaceExploration