चरखी दादरी(प्रदीप साहु): शादी समारोह से लौट रहे तीन दोस्तों की डस्टर गाड़ी दादरी-रोहतक रोड पर गांव बौंद कलां के समीप पेड़ से जा टकराई।
इस हादसे में कार सवार दो दोस्तों की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। जबकि तीसरे साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बौंद कलां थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि रोहतक जिले के गांव बोहर खेड़ी निवासी 24 वर्षीय राहुल, कथुरा निवासी 26 वर्षीय विकास व सेक्टर दो निवासी अतुल डस्टर गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में शिरकत करने दादरी आए थे।
अल सुबह वे अपनी कार में सवार होकर वापिस रोहतक की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान दादरी-रोहतक रोड पर गांव बौंद कलां नहर के समीप कार का संतुलन बिगडऩे से पेड़ से जा टकराई।
हादसा इतना भंयकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने तीनों को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया। जहां राहुल व विकास की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं उनके तीसरे साथी की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की घटना के बाद बौंद कलां थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और रोहतक पीजीआई में जांच के लिए पहुंची। थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने फोन पर बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कार सवारों को रोहतक पीजीआई में भर्ती होने की जानकारी मिली। पुलिस द्वारा घायल के बयान के आधार कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
