Sports News: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम खुद को तैयार करने में जुटी है। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से पहले ही दुबई की आईसीसी क्रिकेट अकादमी में नेट्स पर पसीना बहाते नजर आए। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए तय वक्त से एक घंटे पहले ही प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए।
Read Also: विमान में टूटी सीट को लेकर बिफरे मंत्री शिवराज सिंह चौहान, AIR इंडिया को लगाई फटकार
पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट अकेले ही नेट्स पर पसीना बहाते दिखे। उन्होंने कई तरह की ड्रिल के जरिए अपनी कमजोरी को दूर करने की कोशिश की। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों के नेट सत्र शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने मैदान पर टीम की कमान संभाली।
Read Also: दहेज बना काल, ससुराल वालों ने की महिला की हत्या
हालांकि अभ्यास पूरा करने के तुरंत बाद विराट को अपने दाहिने टखने पर आइस पैक लगाए दिखे। हालांकि ये चिंताजनक नहीं दिख रहा था। रविवार 23 फरवरी के मुकाबले में भारतीय टीम की निगाहें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर टिकी होंगी जबकि मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने से बचने की कोशिश करेगी। भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैं के हाथों हार का सामना करना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी में जब पिछली बार भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई थी तो पाकिस्तान ने दमदार जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया था।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
