RCB की बढ़ी मुश्किल! “पूजा वस्त्रकार चोट के कारण WPL से दो सप्ताह के लिए बाहर”

Sports News: RCB's troubles increase! "Pooja Vastrakar out of WPL for two weeks due to injury"

Sports News: भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की तेज गेंदबाज ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) की चोट के कारण मौजूदा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से कम से कम दो सप्ताह के लिए बाहर हो गई हैं। इस 26 साल की खिलाड़ी ने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी मैच अक्टूबर 2024 में टी20 विश्व कप में खेला था। उन्हें पिछले साल नवंबर में महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में 85 लाख रुपये में खरीदा गया था। उनके इस लीग से वापसी की उम्मीद थी।

पूजा वस्त्रकार चोट के कारण बाहर

आरसीबी के मुख्य कोच मालोलन रंगराजन ने शुक्रवार 9 जनवरी को यहां टीम के पहले मैच के बाद कहा कि पूजा वस्त्रकार मुंबई इंडियंस के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। उन्होंने कहा, बेंगलुरू स्थित उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) से छुट्टी मिलने से दो सप्ताह पहले दुर्भाग्य से उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। हमारे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार वे दो सप्ताह और वहीं रहेंगी। रंगराजन ने कहा, वे पहले कंधे की चोट के लिए (सीओई) में थीं, अब उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या है। ये सप्ताह दर सप्ताह की प्रक्रिया है। आरसीबी ने सत्र के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज खिलाड़ी नाडिन डि क्लर्क के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराया। Sports News Sports News

डि क्लर्क ने चार विकेट झटकने के बाद 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने आखिरी चार गेंद पर दो छक्के और दो चौके लगाकर टीम की जीत पक्की की। आरसीबी की टीम 65 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी लेकिन डि क्लर्क ने एक छोर संभाले रखा और बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम को जीत दिला दी। रंगराजन ने कहा, हरफनमौला खिलाड़ियों का महत्व स्पष्ट हो गया। मेरा ब्लड प्रेशर, सब ठीक है। मुझे इसकी आदत हो गई है। मैं छह साल से आरसीबी के साथ हूं। जीत का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने डि क्लर्क की जमकर तारीफ करते हुए कहा, नाडिन अपनी योजना को लेकर बहुत स्पष्ट थीं कि वह नौवें ओवर में ही अगले 11 ओवर की योजना तय कर चुकी थी।  Sports News 

Read Also: 52 साल के हुए बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन… डेब्यू से बने स्टार, फिर मचाई ‘धूम’

उन्होंने कहा, उसकी योजना मैच को आखिर तक ले जाने की थी।  अरुंधति रेड्डी (25 गेंद में 20 रन) ने छठे विकेट के लिए उनके साथ अच्छी साझेदारी (51 गेंद में 52 रन) कर टीम को मैच में बनाये रखा। मुंबई इंडियंस की मुख्य कोच लीसा कीथली ने बताया कि हेली मैथ्यूज कंधे की चोट से उबर रही हैं, इसलिए वह मैच में नहीं खेल पाईं। कीथली ने कहा, दुर्भाग्यवश, उनका कंधा पूरी तरह ठीक नहीं है। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हल्का सा खिंचाव आ गया और वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट होने के करीब हैं। उन्होंने कहा, चोट ऐसी थी कि इस मुकाबले में उनका खेलना संभव नहीं था। हम देखेंगे कि अब उनकी क्या स्थिति रहती है और क्या वे अगले मैच के लिए फिट हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *