श्रीलंका (Sri Lanka) में इस समय गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं, लोग राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है। 2.2 करोड़ की आबादी वाला देश श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जिससे प्रदर्शनकारी गुस्से में हैं। सैकड़ों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) के इस्तीफे की मांग करते हुए राष्ट्रपति आवास में घुस गए।
श्रीलंका में हो रहे मैच को भी प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka-Australia match) के बीच गाले स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा। लाइव मैच के दौरान अचानक प्रदर्शनकारी गाले स्टेडियम पहुंच गए और बाहर प्रदर्शन करने लगे। स्टेडियम के बारह हजारों प्रदर्शनकारी जमा हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
Ialways stand with the People of Sri Lanka. And will celebrate victory soon. This should be continue without any violation. #Gohomegota#අරගලයටජය pic.twitter.com/q7AtqLObyn
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) July 9, 2022
Asia Cup 2022 का शेड्यूल हुआ पक्का, इस दिन भिड़ेंगी भारत-पाक की टीमें
प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम के बाहर और अंदर पोस्टर लहराकर अपना विरोध दर्ज कराया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन का असर खेल पर नहीं पड़ा और बिना रुकावट श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट जारी रहा।
प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर उतरे पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या
वहीं, श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट से क्रिकेटर भी अछूते नहीं रहे हैं। कुछ दिन पहले पूर्व क्रिकेटर गैस लेने के लिए लाइन पर खड़े लोगों को चाय पिलाते नजर आये थे। अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों को श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का साथ मिला है। सनथ जयसूर्या भी प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पार उतरे और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों के साथ जयसूर्या भी राष्ट्रपति भवन के पास नजर आए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.