अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीबी मुक्त भारत क्रिकेट मैच में होगा सितारों का जमावड़ा

Anurag Singh Thakur: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कल 22 मार्च को मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में नेता बनाम अभिनेता मैत्री क्रिकेट मैच खेला जायेगा। इस डे-नाइट टी20 क्रिकेट मैच की शुरुआत शाम 5.30 बजे टॉस के साथ होगी जिसमें नेता 11 टीम की कमान पूर्व मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर तो अभिनेता 11 की कमान सुनील शेट्टी के हाथों में होगी।

Read Also- Kisan Andolan: अंबाला में किसानों का विरोध तेज, पंजाब सरकार का जलाया पुतला

अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस मैत्री क्रिकेट मैच में महाराष्ट्र गवर्नर सीपी राधाकृष्णन जी, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अभिनेता सलमान ख़ान समेत सांसद  सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत, प्रीतम मुंडे की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस टीबी जागरूकता टी20 क्रिकेट मैच का दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा।
इस मैच के बारे में बोलते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “टीबी एक गंभीर बीमारी है और जागरूकता ही इसकी रोकथाम का सबसे बड़ा माध्यम है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को वैश्विक लक्ष्य से पूर्व टीबी मुक्त करने का संकल्प रखा है और टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता लाना सरकार, समाज, सांसद की सामूहिक ज़िम्मेवारी है। संसद के इस सत्र में हम सांसदों ने ठाना है, टीबी से निपटने के लिए जागरूकता को बढ़ाना है और इसके लिए हम सभी पार्टीयों के चुनिंदा सांसद व सिनेमा के क्षेत्र चर्चित चेहरे इस शनिवार 22 मार्च को को  टीबी मुक्त भारत अवेरेनेस क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं।
मुंबई के बीकेसी स्थित एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में 5.30 बजे टॉस के साथ यह मैच शुरू होगा जिसमें हम सभी सांसद व अभिनेता एक मैत्री मैच खेलेंगे और टीबी को जड़ से उखाड़ने के लिए जागरूकता संदेश देंगे। हाल ही में दिल्ली में भी लोकसभा बनाम राज्यसभा सांसदों के बीच एक सफल मैत्री मैच का आयोजन हुआ था जिसे जनता का भरपूर प्यार मिला। टीबी मुक्त भारत के लिए जनजागरूकता को और बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *