Paris Paralympics 2024: पेरिस में पैरालंपिक(Paralympics) खेलों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भारत की झोली में एक के बाद एक कुल 4 मेडल आए हैं। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में अवनि लेखरा ने आज गोल्ड मेडल जीता है। वहीं प्रीति पाल ने दौड़ स्पर्धा में और मोना अग्रवाल ने शूटिंग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीते हैं। इसके बाद भारत के लिए चौथा मेडल लाने वाले मनीष नरवाल ने शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खिलाड़ियों की इस शानदार जीत की बधाई दी है।
Read Also: राष्ट्रीय समुद्री तट दिवस: भारत के इन समुद्री तटों का नजारा है मनमोहक, जहां घूमकर आपको आएगा बड़ा मजा
आपको बता दें, प्रीति पाल ने शुक्रवार को Paralympics 2024 में 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर भारत के लिए पहला पदक जीतने का इतिहास रचा है। वहीं मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (शूटिंग) में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश की शान बढ़ाई। इसके बाद मनीष नरवाल ने P1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश की झोली में डाला है। इस तरह आज एक ही दिन में भारत की झोली में एक के बाद एक कुल 4 मेडल आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पेरिस पैरालिंपिक के पदक विजेताओं को जीत की बधाई दी है। अवनि के गोल्ड जीतने पर PM मोदी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर लिखा कि “भारत ने #Paralympics 2024 में अपना पदक खाता खोला! अवनि लेखरा को R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई। उन्होंने इतिहास भी रच दिया है क्योंकि वह 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है।”
Read Also: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल ने किया बड़ा दावा, हरियाणा में तीसरी बार खिलेगा कमल
इसके साथ ही गोल्डन गर्ल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बधाई देते हुए X पर लिखा कि ” हमारी गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा ने फिर से ऐसा कर दिखाया। #Paralympics 2024 में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (शूटिंग) में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई। आपने एक बार फिर भारत की अजेय भावना को साबित किया है। आपके भविष्य के मैचों के लिए शुभकामनाएँ।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter