हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजन किया गया राज्य स्तरीय कार्यक्रम सूर्य नमस्कार अभियान

Home minister Anil Vij news, हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजन किया गया ......

(कृष्ण बाली): हरियाणा योग आयोग द्वारा वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम अम्बाला छावनी में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत कर की। इस मौके पर अम्बाला उपायुक्त प्रियंका सोनी ,अम्बाला SP जशन्दीप सिंह रांधवा, अम्बाला कैंट SDM, सतेंद्र सिवाच, योग आयोग के चेयरमेन जयदीप आर्य, ITBP के IG के साथ साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर 5 हज़ारों विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया। हरियाणा योग आयोग द्वारा गृह मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही सबसे अच्छी परफॉर्मर्स देने वाले को सम्मानित भी किया गया गृह मंत्री अनिल विज ने मंच से अपने अभिवादन में योग के फायदों के बारे में जानकारी दी।           Home minister Anil Vij news

हरियाणा योगा आयोग द्वारा 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अंबाला कैंट वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में किया जिसमें गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने मंच से अपने संबोधन में योग के बारे में जानकारी दी और उसके फायदे बताएं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की योग फेडरेशन ने जो 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा है। उसमें अपना योग देने योगदान देने के लिए बहुत बड़ी संख्या में आप लोग यहां पर उपस्थित हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने सूर्य को सारी शक्ति का स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि इस धरती पर जितने भी एनर्जी के स्रोत हैं उनमे एनर्जी का जो स्रोत है वह सूर्य है।

उन्होंने कहां की सोलर पैनल लगाकर सीधी बिजली पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस बजट में भी ग्रीन एनर्जी पर बहुत जोर दिया है। उन्होंने कहा कि हम इसको धरती को दोबारा वैसा ही बना दें जैसा वातावरण जब यह वजूद में आई थी उस वक्त था। उन्होंने कहा कि उसमें सूर्या का बहुत बड़ा रोल था। उन्होंने कहा कि अगर सूर्य नमस्कार का संधि विच्छेद करें तो उसमें हे सूर्या मैं तुम्हें झुककर नमस्कार करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने सूर्य नमस्कार के अनेकों फायदों के बारे में बताया।

Read also: रोहतक के व्यापारियों ने शहर में बनी समस्याओं को लेकर मेयर मनमोहन गोयल को दिया ज्ञापन

पत्रकारों से बात करते हुए विज ने कहा कि सूर्य आसान को धयान मे रखकर ये कार्यक्रम किया जा रहा है औऱ जितना जोश उससे लगता है कि ये जो अपना लक्ष्य रखा है लगता है उससे 10 गुना ज्यादा आगे जायेंगे। विज ने कहा कि कल कैबिनेट कि बैठक मे भी आयुष विभाग को अलग विभाग बनाने कि मंजूरी दे दी है। विजने कहा स्वास्थ्य विभाग मे ये कुछ दब गया है औऱ वे इसे आगे लाना चाहते है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Home minister Anil Vij news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *