ट्रेनों पर अक्सर ही पथराव की घटनाये सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस (22302) ट्रेन पर पथराव किया गया। यह घटना बिहार के ज़िला कटिहार में बलरामपुर के डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन के बीच हुई। बिहार में कटिहार जिले के बलरामपुर में न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आ रही ट्रेन संख्या 22302 वंदे भारत एक्सप्रेस पर शनिवार को पत्थरबाजी की गई। वहीं पथराव के कारण ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया है।
इस बात जानकारी कटिहार मंडल के आरपीएफ की टीम ने दी है कि 20 जनवरी को वंदे भारत पर पथराव किया गया। 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी ने बताया कि कोच 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्रियों ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी। पथराव के कारण बर्थ 70 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सुचना नहीं है।
पथराव की यह घटना बिहार के कटिहार जिले में हुई। जहां स्थानीय जगह का नाम बलरामपुर है। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही थी जिसका नंबर 22302 है। आरपीएफ ने बताया कि ट्रेन पर पथराव के कारण कोच सी-6 के दाहिनी ओर की एक खिड़की का शीशा टूट गया है। वहीं इस घटना से यात्रियों में डर का माहौल हो गया है। क्योंकि आए दिन चलती ट्रेन में ऐसी घटनाये होती रहती है। जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।
Read also: पीएम मोदी की सभा में पकड़ा गया फर्जी एनएसजी जवान जांच में जुटी एजेंसियां
बता दें की पश्चिम बंगाल के हावड़ा और न्यूजलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू हुए अभी 21 दिन ही हुए हैं। और अब तक 4 बार ट्रेन पर पथराव की घटना हो चुकी है। पीएम मोदी ने पिछले महीने ही इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
