बागेश्र्वर धाम की ऐसी है दीवानगी…एयरपोर्ट पर नारेबाजी, महिला भक्त की आखों में पानी, टूटे नियम कानून की कहानी

Bageshwar Dham,बागेश्र्वर धाम की ऐसी है दीवानगी...एयरपोर्ट पर नारेबाजी,......

 Bageshwar Dham: 5 दिन तक बिहारी की राजधानी पटना में हनुमान कथा का आयोजन करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री बुधवार को पटना एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन में सवार होकर एमपी के छतरपुर के लिए रवाना हो गए। इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री की झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ ने सारे नियम कानून ताक पर रख दिए और बाबा के प्लेन के पास पहुंच गए।

कई महिलाएं एयरपोर्ट पर पहुंची और सिक्योरिटी से विनती करने लगीं कि उन्हें बस एक बार बाबा के दर्शन करने दिए जाएं। भीड़ के कारण एयरपोर्ट प्रबंधन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाबा के चाहने वाले नारे लगाते हुए रनवे पर पहुंच गए। ऐसे में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ सी गई।

धीरेंद्र शास्त्री जब प्लेन में सवार हो रहे थे तो उनको लोगों की भीड़ ने घेर लिया। सिक्योरिटी स्टाफ कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें प्लेन तक पहुंचाया। विमान में पहुंचने के बाद शास्त्री ने दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और फिक अंदर चले गए। बाबा को रनवे पर भीड़ द्वारा घेरे जाने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोते हुए महिला ने बोला…मुझे बस उनको देखना है
एयरपोर्ट के बाहर कई लोग बाबा की एक झलक पाने के लिए मौजूद थे। उन्हीं में शामिल एक रुची नाम की युवती एयरपोर्ट में अंदर जाने के लिए सिक्योरिटी से विनती करती है। उनसे कथा के दौरान शास्त्री से मिलने की बहुत कोशिश की, लेकिन मिल नहीं पाई। वह बस एक बार देखना चाहती थी इसलिए एयरपोर्ट आ गई, लेकिन यहां भी उन्हें नहीं देख सकी। मुझे बस एक बार बाबा को देखना है।

Read also –BJP से सांसद रतनलाल कटारिया का निधन, चंडीगढ़ PGI में ली अंतिम सांस

अपना काम छोड़ कर लोग पहुंच एयरपोर्ट
जब लोगों को जानकारी हुई की बाबा एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले हैं तो सैकड़ों लोग अपना काम-धंधा छोड़कर धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट के बाहर पहुंच गए थे। जिसके कारण एयरपोर्ट पर स्थिती बिगड़ गई।

 Bageshwar Dham

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *