(अजय पाल)-सनी देओल के बेटे करण देओल ने 18 जून को गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के संग शादी कर ली है। सोशल मीडिया में करण देओल की शादी के फोटो व वीडियो वायरल हो रहे है जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे है। देओल परिवार में दृशा आचार्य का खास अंदाज में स्वागत किया गया। करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के संग शादी के सात फेरे लिए। करण देओल और दृशा आचार्य एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे।दृशा आचार्य मशहूर डायरेक्टर विमल राय की परपोती है।
वायरल हुआ पोस्ट –देओल फैमिली में खुशी का माहोल है।बते दे कि अब सनी देओल अब ससुर बन चुके है।देओल फैमिली में दृशा आचार्य का खास अंदाज में स्वागत किया गया।अभिनेता सनी देओल ने घर में नए सदस्य का स्वागत किया है और फोटोज शेयर की सनी देओल ने फोटो के कैप्शन में लिखा- आज मैंने एक खूबसूरत बेटी हासिल की दोनों बच्चों पर भगवान की कृपा बनी रहे।
Read also –ढ़ोल नगाड़ो की गूंज के साथ निकली सनी देओल के बेटे करण की बारात
करण देओल व द आचार्य शादी के सात बचनो के अटूट बंधन में बध गए है। इसके बाद देओल परिवार की तरफ से खास दोस्तों और मेहमानों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी गई। रिसेप्शन पार्टी में इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स न्यूली वेड्स कपल को बधाइयां व आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
