बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी पर्दे पर देखने के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है। गदर-2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी। अनिल शर्मा ने पीर्ट 2 में कई ट्विस्ट डाले है, जिसमें इस बार तारा सिंह सकीना के लिए नहीं अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएंगे फिल्म के सेट से आए दिन कई फोटोज और वीडियोज लीक होते हैं, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढा देते हैं। आईए जानते है फिल्म के लिए किसने कितनी फीस ली है। Gadar 2 star cast fees
रिपोर्टस की माने तो तारा सिंह बनने के लिए एक्टर ने लगभग 5 करोड़ रुपए चार्ज किए है। वहीं अमीषा पटेल गदर -2 में सकीना का रोल में नजर आएंगी। फिल्म में उनकी जोड़ी सनी देओल के साथ बनी है। फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 2 करोड़ रुपए लिया है। तारा सिंह और सकीना के बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा ने करीब 1 करोड़ रुपए लिया है। इस बार जीते की पत्नी भी होगी, इस रोल में सिमरत कौर नजर आएंगी, उन्होंने फिल्म के लिए 80 लाख रुपए लिए हैं, इस बार लव सिन्हा की एंट्री हुई है। रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें 60 लाख रुपए मिले है।
Read also:जब प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने किया था प्रपोज !
गदर-2
गदर-2 या गदर दा कथा कंटीन्यूज अनिल शर्मा प्रोडक्शंन और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है। पीरियड एक्शन ड्रामा 11 अगस्त 2023 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्टस की माने तो सनी देओल अपने बेटे के प्यार को बचाने के लिए पाकिस्तानियों से लोहा लेंगे। सनी देओल और अमीषा अपनी आने वाली फिल्म को गदर-2 को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि मनीष वाधवा विलेन के रोल में होंगे। वो अमरीशपुरी के किरदार अशरफ अली को रिप्लेस करेंगे। फिल्म को 1971 के भारत और पाकिस्तान युध्द के दौरान सेट की गई है और इस बार तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाएगा। फिल्म इसी साल स्वतंत्रा दिवस पर रिलीज होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

