सैफ चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार चैंपियन बना भारत, गोलकीपर गुरप्रीत बने मैच के हीरो

(अंशिका राणा)-  saff championship winner updateभारत बनाम कुवैत सैफ चैंपियनशिप में भारत ने कुवैत को 5-4 से हराकर सैफ चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया। भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया है। भारत ने शुरुआत के तीन ट्राय में गोल किए। वहीं कुवैत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पहले प्रयास में ही चूक गई। निर्धारित समय में मैच 1-1 की बराबरी पर छूट जाने पर अतिरिक्त समय में भी मुकाबले का फैसला नहीं हुआ। मुकाबले का फैसला जानने के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।
सैफ चैंपियनशिप टूर्नामेंट को भारत के नाम करने पर गोलकीपर गुरप्रीत की अहम भूमिका रहीं। गोलकीपर ने शूटआउट में कुवैत के छठे प्रयास को कर भारत को खिताबी जीत दिला दी।

Gurpreet Singh Sandhu: Indian football belongs right at the top » The Blog  » CPD Football by Chris Punnakkattu Daniel

जबरदस्त रहा मुकाबला
चार जुलाई मंगलवार को बेंगलुरू के श्री कांतीरवा स्टेडियम में भारत ने कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। हालांकि पहली बाजी कुवैत के हाथ लगी। दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में दोनों टीमों ने खूब जबरदस्त खेल।

Read also-आखिर क्यों हुए नाराज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे…मंत्री के पद को लेकर खींचतान

9वीं बार खिताब किया अपने नाम
भारत ने सैफ चैंपियनशिप में कुवैत को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम किया। इससे पहले भारत ने यह चैंपियनशिप 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 अपने नाम किया। भारत ने इस टूर्नामेंट के 14 इतिहास में 9वीं बार चैंपियन बना है।  मुकाबले के पेनल्टी शूटआउट में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम का आखिरी शॉट रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *