Akshay Kumar: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सुर्खियों में बने हुए है। सुपरस्टार अक्षय कुमार, विष्णु मांचू अभिनीत फिल्म “कन्नप्पा”(Kannappa) के कलाकारों में शामिल हो गए हैं, फिल्म के प्रोडेयूसरों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।हालांकि अक्षय कुमार का इस फिल्म में कौन सा रोल करेंगे। अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की (Kannappa) तेलुगु सिनेमा में पहली फिल्म होगी। कन्नप्पा (Kannappa)” में मुख्य भूमिका निभाने वाले मांचू ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर अक्षय कुमार की कास्टिंग की खबर पोस्ट की।
Read also-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्यों कहा पिछले तीन सालों में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना ?
विष्णु मांचू ने एक्स पर लिखा, “#कन्नप्पा यात्रा और ज्यादा रोमांचक हो गई है क्योंकि हम सुपरस्टार श्री अक्षय कुमार का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत करते हैं। कन्नप्पा के साथ तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। एक अविस्मरणीय साहसिक कार्य के लिए तैयार हो जाइए!”रियल स्टोरी पर बेस्ड आने वाली फिल्म भगवान शिव के प्रबल भक्त कन्नप्पा की यात्रा को बताएगी।”कन्नप्पा” मुकेश कुमार सिंह की निर्देशित और मांचू के बैनर एवीए एंटरटेनमेंट और(Directed by Manchu’s banner AVA Entertainment and 24 ) फ्रेम्स फैक्ट्री की तरफ से प्रोड्यूस की जा रही है।
Read also-Glann Mavxwell: Glenn Maxwell: IPL 2024 में नहीं दिखेंगे RCB मैक्सवेल,मेंटल हेल्थ का हवाला देकर लिया ब्रेक
फिल्म में प्रीति मुकुंदन, मोहनलाल, प्रभास, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, मधु और मुकेश ऋषि भी(Preeti Mukundan, Mohanlal, Prabhas, Mohan Babu, R. Sarathkumar, Brahmanandam, Madhu and Mukesh Rishi ) हैं। इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में (in Kannada, Hindi and English) रिलीज़ किया जाएगा।अक्षय कुमार की हाल ही में रिली हुई एक्शन फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

