NCW Letter To ECI: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।चौतरफा आलोचना के बाद भले ही उन्होंने आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट कर दिया हो। लेकिन महिला आयोग ने उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
जानें क्या मामला है ?
कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म की चेर्यपर्सन सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी के निशाने पर उस समय आ गई।जब हिमाचल से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया में अश्लील तस्वीर को पोस्ट कर भद्दा कमेंट किया गया।कुछ ही समय में ये पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। पोस्ट को देखकर लोग सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा गया।हालांकि कुछ देर बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
Read also-Holi: देशभर में रंगों के पर्व की धूम, अलग और अनोखे अंदाज में खेली जा रही होली
राष्ट्रीय महिला आयोग(National Women Commission) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।NCW ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “एनसीडब्ल्यू सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है. ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है.रेखा शर्मा ने ईसीआई (ECI) को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

रेखा शर्मा ने अभिनेत्री कंगना का किया समर्थन…
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक् रेखा शर्मा ने भाजपा के सदस्य तजिंदर बग्गा की ओर से मुद्दा उठाए जाने पर ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कंगना रनौत आप एक योद्धा और चमकता सितारा हो। असुरक्षित महसूस (feel unsafe) करने वाले लोग घटिया हरकतें करते हैं। यूं ही चमकती रहिये, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। तजिंदर बग्गा निर्वाचन आयोग को पत्र लिख रही हूं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
