Delhi News: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट का आरोप लगने के विरोध में शुक्रवार 17 मई को बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया। बीजेपी महिला मोर्चा ने मांग की है कि दिल्ली के सीएम से इस्तीफे देना चाहिए। इस घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा ने नारेबाजी भी की।
Read Also: Madhya Pradesh: जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट ने बनाई गो-कार्ट
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए। उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए। स्वाति मालीवाल को इंसाफ मिलना चाहिए। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
दिल्ली सीएम आवास के बाहर चूड़ी लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारीयों ने कहा कि हम पोलिटिक्स कर ही नहीं रहे हैं, हम तो सिर्फ ये कह रहे हैं कि बिभव गिरफ्तार हो जाए। हमारे इस मुद्दे से राजनीतिक संबंध खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी ये चूड़ियां आपके लिए महिला मोर्चा की तरफ से है। आपने जो हरकत की है, आपकी तरफ से जो हरकत हुई है, उसे महिला मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगी। आप आम महिलाओं को कमजोर न समझें इसलिए चूड़ियां आज लेकर आपके लिए प्रदर्शन में हम रोष दिखा रहे हैं।
Read Also: CAA: पहली बार 14 शरणार्थियों को मिली नागरिकता, सिटीजनशिप सर्टिफिकेट का पहला सेट जारी
उन्होंने अपने मांग को बताते हुए कहा कि हमारी डिमांड है कि स्वाति मालीवाल जी को न्याय मिलना चाहिए। केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर राज्यसभा सांसद के साथ इस तरह की हरकत हो रही है, तो आम जनता कहां से सुरक्षित है। हम ये मांग करने आए हैं कि केजरीवाल जी को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। जब वो कुछ कर ही नहीं रहे तो उन्हें चूड़ियां ही पहनाएंगे। चूड़ियां पहनकर बैठे वो क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं हैं इसलिए हम चूड़ियां देने आए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter