सिरसा। (रिपोर्ट- सतनाम सिंह) हरियाणा में सिरसा जिले के कालांवाली में वो कहावत सच गई कि जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। जी हां इस कहावत से जुड़ा एक मामला कालांवाली में सामने आया है, जहां प्रेम स्वीट्स के संचालक धर्मपाल की करोड़ों की लॉटरी लग गई।
आपको बता दें, सिरसा जिले के कालांवाली मंडी निवासी व शहर के पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड पर स्थित प्रेम स्वीट्स के संचालक धर्मपाल ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह कभी लॉटरी के टिकट से डेढ़ करोड़ रुपये जीत पाएंगे। उन्होंने पंजाब स्टेट लॉटरी राखी बंपर के प्रथम पुरस्कार विजेता के रूप में डेढ़ करोड़ रुपये जीते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कालांवाली में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले सहित दो लोग पंजाब स्टेट लॉटरी से करोड़पति बन चुके हैं।
प्रेम स्वीट्स के संचालक व लॉटरी विजेता धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले सिरसा के एक एजेंट के माध्यम से राखी बंपर की लॉटरी के 5 टिकट खरीदे थे। इसके बाद करीब 5 दिन पहले वही एजेंट उनकी दुकान पर फिर से आया और कहने लगा कि एक अंतिम टिकट ही बचा है, इसे भी आप खरीद लो। फिर उनकी ओर से ये लॉटरी टिकट प्रेम स्वीट्स के नाम से खरीदी गई अंतिम टिकट के नंबर से ही उन्हे डेढ़ करोड़ रूपये की लॉटरी निकली है।
लॉटरी विजेता धर्मपाल ने इसके साथ ही कहा कि गुरुवार देर शाम को लॉटरी एजेंट ने उन्हें फोन पर यह सूचना दी कि उनका डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम निकला है। पहले तो उन्हें उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में शुक्रवार की सुबह एजेंट ने दोबारा फोन करके बताया कि इस नंबर की टिकट का ड्रा निकला है तो उन्होंने अपने टिकट का नंबर देखा। इसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लॉटरी विजेता धर्मपाल ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं। जबकि उसके छोटे भाई देवीलाल के दो बेटियां और एक बेटा है, जोकि वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं। वे इन रुपयों से अपने बच्चों को अच्छे स्कूल व कालेज में बेहतर पढ़ाई करवाएंगे और साथ में गरीब जरूरतमंद परिवारों की सहायता पर भी खर्च करेगें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

