धोनी के बाद पीएम मोदी ने रैना को लिखा पत्र, जवाब में रैना ने कही भावुक बात…

नई दिल्ली– टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को चिट्ठी लिखने के एक दिन बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को भी चट्ठी लिखी है। ये जानकारी रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है और पीएम मोदी का धन्यवाद अदा किया है। गौरतलब है 15 अगस्त को धोनी और रैना दोनों खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था।


रैना ने पीएम मोदी के पत्र की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘जब हम खेलते हैं, तब हम अपना खून और पसीना देश के नाम कर देते हैं। इससे बेहतर तारीफ कुछ और नहीं हो सकती जब आपको लोगों से प्यार मिलता है और देश के पीएम का स्नेह प्राप्त होता है। नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रशंसा भरे शब्दों और शुभकानाओं के लिए शुक्रिया। मैं कृतज्ञता से इसे स्वीकार करता हूं। जय हिंद।’

Also Read- ‘Naagin 5’ ने बना ली टॉप 5 में अपनी जगह, TRP में नंबर 1 पर रहा ये Serial

वहीं पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में ये भी लिखा कि, ‘पीढ़ियां न सिर्फ आपको एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर याद रखेंगी बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज के रूप में भी आपके रोल को भुलाया नहीं जा सकेगा। आप एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन पर मौका आने पर कप्तान भरोसा कर सकते हैं आपकी फील्डिंग शानदार रही थी। इस दौर के कुछ बेस्ट अंतरराष्ट्रीय कैचों पर आपके निशान नजर आते हैं। आपने जितने भी रन बचाए उनका हिसाब लगाने में तो कई दिन लग जाएंगे।’

पीएम ने याद किया विश्व कप 2011 का मैच !

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस चिट्ठी लिखा कि, ’15 अगस्त 2020 को आपने जो फैसला लिया, निश्चित रुप से वो आपकी जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक होगा। मैं आपके लिए रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, क्योंकि आप अभी भी बेहद ही युवा और उर्जावान हैं। क्रिकेट के मैदान पर आपका करियर शानदार रहा है। अब आप अपनी नई जिंदगी के लिए तैयार हो चुके हैं। वर्ल्ड कप 2011 के दौरान आपके प्रदर्शन को देश कभी नहीं भूलेगा, मैंने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आपके खेल को लाइव देखा था। उस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टरफाइनल मैच खेल रही थी। आपकी पारी ने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि फैंस आपके कवर ड्राइव शॉट को जरूर मिस करेंगे। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि उस मैच को लाइव देखा था।’

गौरतलब है इससे पहले पीएम ने 20 अगस्त को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी चिट्ठी लिखकर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की जमकर तारीफ की थी। पीएम मोदी ने धोनी को लिखा था कि उन्होंने छोटे शहर से आने वाले युवाओं को एक बड़ा ख्वाब देखने की प्रेरणा दी है। माही में नए भारत की आत्मा झलकती है। पीएम मोदी के इस पत्र का माही ने भी अपने ट्वीट के जरिए जवाब दिया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *