T20: सुनील नारायण ने टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की संभावना से किया इनकार

T20: Sunil Narine ruled out the possibility of returning to the T20 World Cup

T20: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नारायण आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की संभावना से इनकार किया है। नारायण ने रिटायरमेंट के फैसले को वापस लेने से इनकार करते हुए कहा कि वो दरवाजे अब बंद हो चुके हैं। पैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के लिये आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने पिछले साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टी20 लीग पर फोकस किया था।

Read Also: Jammu Kashmir: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस, CRPF ने की मॉक ड्रिल

हालांकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्ले और गेंद से बेहतरीन खेल दिखाने की वजह से नारायण को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना फैसला बदलने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है। सुनील नारायण ने कहा कि फैसले को लेकर उन्होंने मन बना लिया है और वे घर पर बैठकर टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम की हौसला अफजाई करेंगे।

Read Also: PM Modi in Rajasthan: PM मोदी ने फिर भरी हुंकार, साधा कांग्रेस पर सीधा निशाना

2012 से केकेआर टीम का अहम हिस्सा रहे नारायण मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। उन्होंने 286 रन बनाए हैं जिसमें पिछले हफ्ते राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद शतक भी शामिल है। वहीं गेंद से भी कमाल दिखाते हुए ऑफ स्पिनर नारायण ने 22.11 की औसत और 7.10 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं। वे केकेआर की तरफ से विकेट लेने के मामले में आंद्रे रसेल और हर्षित राणा के साथ संयुक्त तौर पर पहले नंबर पर है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *