Uttar Pradesh: कांग्रेस के घोषणापत्र की बातें देश और लोगों के लिए खतरनाक संकेत हैं- योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh: Yogi Adityanath said that Congress's manifesto is dangerous for the country, Lok Sabha Election 2024, Bjp, Congress

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार 26 अप्रैल को कहा कि विपक्षी गुट इंडिया और कांग्रेस ने देश के लिए खतरा पैदा किया है। ऐसे में वोटरों को इसे ध्यान में रखते हुए वोट देना चाहिए।

Read Also: Allergies: क्यों होती है एलर्जी की समस्या? जानें इसके लक्षण

कांग्रेस का मेनिफेस्टो भारत के लिए खतरनाक- CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुक्यमंत्री योघी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव में नॉन-रेलिवेंट मुद्दे आ रहे हैं, मैं इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं हूं। चुनाव की शुरूआत में हम लोगों ने मोदी की गारंटी, जो विकास, सुशासन और सुरक्षा से जुड़े हुए थे, इन्हीं मुद्दों को हमने जनता जनार्दन के सामने रखा था। पहला चरण इसी दिशा में आगे बढ़ा था। लेकिन इसी दौरान, पहले चरण से ठीक पहले, कांग्रेस और इंडी गठबंधन का जो सबसे बड़ा सहयोगी है कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र सामने आ गया। कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में जिन बातों का उल्लेख किया है, वह भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक संकेत करता है।


चूंकि कांग्रेस का इतिहास इस पूरे मामले में हमेशा संदिग्ध रहा है तो स्वाभाविक रूप से ये मुद्दे प्रासंगिक हो जाते हैं। हमने विकास के मुद्दे पर पिछले 10 वर्ष में, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में, सुरक्षा के क्षेत्र में, आत्मनिर्भर भारत के लिए गरीब कल्याणकारी योजनाएं थी। इन्हीं मुद्दों को लेकर हम चुनाव में गए थे लेकिन उनके मेनिफेस्टो ने हमारा ध्यान इस ओर आकर्षित किया।

CM योगी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

कांग्रेस ने इससे पहले यूपीए गवर्नमेंट के दौरान रंगनाथ मिश्रा कमेटी और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कांग्रेस ने की थी। कर्नाटक में कांग्रेस नेतृत्व की सरकार है और कर्नाटक की कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने जिस तरह से आरक्षण के लाभ में जबरदस्ती मुस्लिमों को घुसेड़ करके और उनके अधिकार में बंदरबांट करने और उसमें लूट करने की शुरूआत प्रारंभ की है, ये सभी संदेह पैदा करता है। दूसरा जो विरासत टैक्स की बात कांग्रेस कर रही है, ये भी एक खतरनाक इशारा है। एक झटके में गरीबी हटाएंगे, इसके लिए वे हर संपत्ति का सर्वे कराएंगे, एक्स-रे कराएंगे, इस तरह का वक्तव्य कांग्रेस दे रही है, कांग्रेस का मेनिफेस्टो इस बात का उल्लेख कर रहा है।

कांग्रेस कर रही है तीन तलाक लाने का प्लान- CM योगी

उन्होंने कहा कि एक तरफ ये लोग देश के अंदर महजबी विभाजन की आधारशिला रखना चाहते हैं, दूसरी तरफ किसी ने मेहनत से अगर अपनी संपत्ति अर्जित की है, घर बनाया है, कोई प्रॉपर्टी बनाई है, खास तौर पर हमारी माताएं बहनें अपने लिए कोई गहनें खरीदती हैं, उसको ये लोग अपने अधिकार में ले लेंगे। विरासत, जो बाप-दादाओं की कमाई है उसका आधा ये लोग हड़प लेंगे और तीसरा व्यक्तिगत कानून पर्सनल लॉ को पुन: लागू करने की बात, तीन तलाक की कुप्रथा को मोदी जी ने समाप्त किया, ये कहते हैं कि हम फिर लागू करेंगे यानी महिलाओं का इससे बड़ा अपमान हो ही नहीं सकता।

स्वाभाविक रूप से इस देश का विभाजन जिन कारणों से हुआ था, अगर कोई राजनीतिक दल आज के दिन पर भी उन मुद्दों का उल्लेख कर देश को उधर ले जाने का प्रयास करेगा तो उसका विरोध हर हाल में होगा। भारत के अदंर नक्सलवाद पूरी तरह समाप्ति की ओर है। अगर नक्सली और माओवादी प्रवृत्ति को फिर से भारत के अंदर पनपने का प्रयास होगा, उसका पुरजोर विरोध होगा, भारतीय जनता पार्टी इसको कतई स्वीकार नहीं कर सकती। देश के अंदर यहां की जनता जनार्दन की संपत्ति पर, भ्रष्टाचारियों की संपत्तियों के खिलाफ भारत सरकार कार्रवाई पहले से ही कर रही है।

Read Also: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट से जुड़ी सभी याचिकाएं कीं खारिज

CM योगी ने कहा कि उनकी एक-एक पाई का हिसाब होगा लेकिन एक कॉमन मैन को प्रताड़ित, उसकी खून-पसीने की कमाई पर कोई डकैती डालने का प्रयास होगा, तो इसको भारतीय जनता पार्टी स्वीकार नहीं कर सकती है और कांग्रेस और इसके सहयोगी दल देश की राजनीति का तालिबानीकरण करने पर उतारू हो चुके हैं। देश के अंदर दुष्प्रवृत्ति को जबरन थोपने का काम कर रहे हैं और पर्सनल कानून के नाम पर देश की महिलाओं के अपमान का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों की संपत्ति पर जो इनकी कुदृष्टि लगी हुई हैं, इसलिए ये मुद्दे आए हैं, जो आज के परिपेक्ष्य में रेलिवेंट हैं और इन मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी पुरजोर तरीके से उठाकर के जनता जनार्दन का ध्यान आकर्षित कर रही है कि सत्ता से ये लोग अभी कोसों दूर हैं।

इनकी मानसिकता क्या है आपके प्रति यह आप देख सकते हैं और इसीलिए उस पर लगातार सरकार जनता जनार्दन का ध्यान आकर्षित कर रही है कि जागरूक हो जाओ। ये लोग जिस मंशा से आ रहे हैं, इससे पहले कि इनकी मंशा के अनुरूप इनको सफलता प्राप्त हो, इनके मंसूबों पर पानी फेरने का एक वक्त आपके पास है, आपका एक वोट देश की तस्वीर और तकदीर को बदलने में निर्णायक साबित होगी जो आपने वो 2014 में किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *