तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दिल्ली में किया बीआरएस पार्टी भवन का उद्घाटन

प्रदीप कुमार – मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज राजधानी दिल्ली के वसंत विहार स्थित बीआरएस भवन का उद्घाटन किया। दिल्ली स्थित बीआरएस भवन पार्टी का केन्द्रीय कार्यालय है। मुख्यमंत्री ने वैदिक रीति से पूजा अर्चना की, इसके बाद कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। वैदिक मंत्रोच्चारण और स्तोत्र पाठ के बीच सीएम केसीआर ने एक बजकर पांच मिनट पर फीता काटकर राजधानी में बीआरएस भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधान सभा स्पीकर पोचारम श्रीनिवास रेड्डी, लोक सभा में बीआरएस संसदीयदल के नेता के केशव राव, सांसद नागेश्वर राव, आईटीमंत्री केटी रामाराव, सांसद बीबी पाटिल, जोगिनापल्ली संतोष कुमार, वी रविचंद्र, वेंकटेश नेता, महबूबाबाद सांसद कविथा, सांसद वी लिंगैया यादव, मंत्री प्रशांत रेड्डी, एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी, विशेष प्रतिनिधि मल्ला जगन्नाथ और बीआरएस किसान सेल के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी उपस्थित थे।

बीआरएस भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रथम तल पर बने पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय में पदभार संभाला और दस्तावेज पर दस्तखत किए। दिल्ली के वसंत विहार स्थित बीआरएस केन्द्रीय कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करने के समय विधान सभा अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी,  मंत्री प्रशांत रेड्डी, केटी रामाराव, जोगिनपल्ली संतोष कुमार और प्रभाकर रेड्डी उपस्थित थे।  उन्होने काम काज भी किया। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उन्हें बधाई देने का तांता लगा रहा।  बधाई देने वालों में सभी सांसद, मंत्री और पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।
बीआरएस भवन के लगभग दो किलोमीटर के दायरे में पार्टी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के पोस्टर, बैनर भरे पड़े थे। बीआरएस केन्द्रीय कार्यालय परिसर में यज्ञ और स्तोत्र पाठ सबह शुरू हो गया।  भारी संख्या में बीआरएस कार्यकर्ता कार्यालय परिसर में सुबह से मौजूद थे। परिसर में गहमा गहमी का वातावरण रहा। भारी सुरक्षा के बावजूद पार्टी कार्यकर्ता गुलदस्ता लिए मुख्यमंत्री केसीआर के आगमन की प्रतीक्षा करते रहे और उनके आगमन पर भरपूर स्वागत किया। बीआरएस केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ गया।

Read also:- गोवा में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक आज से,महत्वपूर्ण होगी यह द्विपक्षीय बैठक

तेलंगाना पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने बीआरएस भवन के पास भारी सुरक्षा इंतजाम किया था। वसंत विहार मेट्रो स्टेशन से बीआरएस भवन तक सरक्षा घेरा कड़ा था, सामान्य वाहन का परिचालन बंद रहा। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीआरएस केन्दीय  कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। बीआरएस भवन को वास्तु के अनुरूप बनाया गया है। इसके प्रथम तल पर पार्टी अध्यक्ष का कार्यालय है। अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के विशेष कक्ष हैं। इसके अलावा कुल अठारह कमरे हैं। कांफ्रेस हॉल भी है। वसंत विहार स्थित केन्द्रीय कार्यालय से बीआरएस पार्टी के काम काज में तेजी आएगी और पार्टी के विस्तार का काम तेज होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *