Terrorist Encounter in Kashmir: हरियाणा के जींद के नरवाना का युवा प्रदीप जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक अंदरूनी संघर्ष में मारा गया। बलिदानी प्रदीप कमांडो नरवाना के जाजन वाला गांव का निवासी था, जैसा कि सूचना मिली है। 2015 में प्रदीप कमांडो ने सेना में शामिल हो गया था। 2022 में प्रदीप की शादी हुई थी। सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को कश्मीर के कुलगाम में दो क्षेत्रों में चल रहे संघर्ष में मारा है। जिसमें लांस नायक प्रदीप नैन ने अपनी जान दी। प्रदीप की शहादत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर आज शाम तक पहुंच पाएगा।
Read Also: Union Budget 2024: इस महीने पेश होगा केंद्रीय बजट, जम्मू के छात्र-छात्राओं ने की बेहतर शिक्षा की मांग
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पैरा कमांडो प्रदीप नैन की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। नायब सिंह सैनी ने प्रदीप नैन की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करके उनके परिवार को सांत्वना दी और उनके बलिदान को अतुलनीय बताया। उनका कहना था कि शोकाकुल परिवार के साथ पूरा प्रदेश और सरकार है।
Read Also: Uttarakhand: टिहरी में लैंडस्लाइड से ऋषिकेश-रुद्रप्रयाग रास्ता बंद, IMD ने दी चेतावनी
एक्स पर अभय चौटाला ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में हमारे वीर जवान प्रदीप नैन मारे गए। यह बहादुर पैरामिलिट्री कमांडो ने जाजनवाला, नरवाना, देश की सेवा करते हुए अपने जीवन की आहुति दी। हम सब मात्रभूमि की रक्षा के लिए आपकी साहस और बलिदान को सलाम करते हैं।