Saif Ali Khan: ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि गुरुवार की सुबह खून से लथपथ ‘कुर्ता’ पहने जिस यात्री को उन्होंने लीलावती अस्पताल पहुंचाया, वो बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान थे।मुंबई में शुक्रवार को ऑटो चालक ने मीडिया कर्मियों से कहा, “जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे, तभी उन्होंने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए बुलाSaif Ali Khan: या और कहा कि वो सैफ अली खान हैं।”
Read also-Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में लगा साधु संतों का जमावड़ा, आकर्षण का केंद्र बन रहे जटाधारी संत
ड्राइवर ने बताया कि पहले होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने लीलावती अस्पताल जाने के लिए कहा, जो बांद्रा में ही है।ड्राइवर ने कहा “जब हम अस्पताल पहुंचे, तो उसने गेट पर गार्ड को आवाज़ लगाई और उससे कहा, कृपया स्ट्रेचर ले आओ। मैं सैफ अली खान हूं।”ड्राइवर ने कहा कि उसने अभिनेता से किराया नहीं लिया, क्योंकि उसने उसे सात से आठ मिनट के भीतर अस्पताल में छोड़ दिया था।
Read also-CM मोहन यादव ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर हुई बातचीत
उत्तराखंड के रहने वाले राणा ने बताया, “अभिनेता रिक्शा में अकेले बैठे थे। वो डरे हुए नहीं लग रहे थे और सामान्य दिख रहे थे।”लीलावती अस्पताल में खान को सबसे पहले देखने वाले डॉक्टर ने कहा कि “वो गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद शेर की तरह चल रहे थे।”खान (54) पर गुरुवार की सुबह उनके घर में एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
