G20 शिखर सम्मेलन: दिल्ली में तीन दिन के अवकाश का ऐलान, राजधानी में तैयारियां जोरो पर

Delhi G20 Summit- भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी में तैयारियां चल रही हैं।सड़कों और शहर के विभिन्न कोनों पर फूलदान, पोस्टर और लोगो लगाए गए हैं।भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसका मुख्य कार्यक्रम 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होगा। शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों और आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है।

अधिकारियों ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली भर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, जिसमें शिखर सम्मेलन स्थल, नामित होटलों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लिए जाने वाले मार्गों पर पुलिस की 450 से अधिक त्वरित प्रतिक्रिया टीमों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन इकाइयों की तैनाती की जाएगी। बुधवार प्रगति मैदान में 11 क्यूआरटी, 24 एम्बुलेंस और तीन फायर टेंडर तैनात किए जाएंगे, जहां नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल होगा।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिन के अवकाश  के लिए मंजूरी दे दी है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, संगठन बंद रहेंगे। साथ ही सभी निजी ऑफिस, संस्थान, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे।

Read also-Chandrayaan-3:- लैंडर विक्रम ने चंद्रमा की सतह से ली पहली तस्वीर

  • इन दिनों छुट्टी के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर भारी वाहनों को भी इन तीन दिन के दौरान शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • टैक्‍सी और ऑटो को भी नई द‍िल्‍ली ज‍िले में एंट्री की अनुमत‍ि नहीं होगी।
  • क‍िसी भी वाहन को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना क‍िला और प्रगात‍ि मैदान सुरंग के अंदर जाने की परमिशन नहीं होगी।
  • धौलाकुआं की तरफ एनएच-48 पर कोई भी गाड़ी का मूवमेंट नहीं होगा।
  • मालवाहक वाहन और बसों को छोड़कर सभी गाड़ियों को रजोकरी सीमा से द‍िल्‍ली में एंट्री की अनुमत‍ि होगी।
  • दिल्ली मेट्रो के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरने और चढ़ने की अनुमति नहीं होगी।

बता दें कि जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को होना है। लेकिन इसमें शामिल होने के लिए सदस्य देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और अन्य विदेशी मेहमान 8 सितंबर से ही राष्ट्रीय राजधानी में आने लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *