Budget Session of Parliament: संसद के बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक में सत्र को सुचारू रूप से चलने पर अहम चर्चा की है।केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से बुलाई इस बैठक में दोनों सदनों के फ्लोर लीडर्स शामिल रहे हैं।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने की है।केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल रहे हैं। इस बैठक में केंद्र सरकार ने सभी दलों के साथ सदन की कार्रवाही सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा की है।बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी पक्षों के साथ बजट सत्र में चर्चा को लेकर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया है।केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार नियम आधारित चर्चा के लिए तैयार है।
Read also- महाकुंभ भगदड़: बेलगावी पहुंचे चार तीर्थयात्रियों के शव, शोक में डूबा परिवार
वही बजट सत्र के दौरान विपक्ष एनडीए सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है।सर्वदलीय बैठक में शामिल रहे राज्यसभा में कांग्रेस उप नेता सदन प्रमोद तिवारी ने कुंभ हादसे पर दुख जताते हुए कुंभ के राजनीतीकरण का आरोप लगाते हुए आलोचना की है।प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा चाहता है।वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद प्रो.रामगोपाल यादव ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि प्रयागराज कुंभ में जो घटना हुई है वो दुःखद है।रामगोपाल यादव ने कहा कि इस हादसे की सही तस्वीर अब तक नही आयी है।सही आंकड़े सामने आने चाहिए,मरने वालो की संख्या को छिपाया जा रहा है। रामगोपाल यादव ने कहा कि संसदीय समितियों में राजनीति नही होनी चाहिए वफ्फ बिल पर बनी जेपीसी में विपक्ष के किसी संसोधन को स्वीकार नही किया गया।ये संसदीय लोकतंत्र में ठीक नही है ये संसदीय कमेटियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है।
Read also- Mahakumbh: प्रयागराज में गाड़ियों के प्रवेश पर रोक, यूपी-बिहार और यूपी-एमपी सीमा पर लगा ट्रैफिक जाम
वहीं बैठक में शामिल रहे बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि ओडिशा को स्पेशल स्टेट का दर्जा नहीं दिया गया है।हम यह मुद्दा सदन में उठाएंगे।इसके अलावा विपक्ष ने बजट सत्र के दौरान बाबा अंबेडकर के अपमान, संविधान के अनादर के मुद्दों को भी उठाने का ऐलान किया है।वही विपक्ष इस सत्र के दौरान बेरोजगारी,महंगाई और किसानों के मुद्दों को भी जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है।संसद के बजट सत्र की शुरुआत कल 31 जनवरी से हो रही है।पहले दिन संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा।संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कल शुक्रवार को ही लोकसभा और राज्यसभा की संक्षिप्त बैठक होगी। इसी दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी।1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी।सोमवार से लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरु हो जाएगी।5 फरवरी को दिल्ली चुनाव के चलते संसद में अवकाश रहेगा।