Sholay: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” गाने से लेकर फेमस डायलॉग और हर एक एक्टर की एंट्री पर चियरिंग करते फैन ने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान “शोले” के जादू को फिर से महसूस किया। ये हिंदी कल्ट क्लासिक लगभग 50 सालों से आज भी समय की कसौटी पर खरा उतर रही है।नॉट फॉर प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) ने ‘शोले’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की थी। इस दौरान फैन ने शोले के जादू को फिर से जिया।
Read also- जींद में आज होगी BJP की बड़ी चुनावी रैली, CM सैनी समेत कई दिग्गज भरेंगे हुंकार
फिल्म को सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखा – महाराष्ट्र में कोलाबा के रीगल सिनेमा में आयोजित इस कार्यक्रम में 1975 की ब्लॉकबस्टर विंटेज को 70 मिमी सिनेमास्कोप प्रिंट पर दिखाई गई। स्क्रीनिंग में कई एक्साइटिड फैंस शामिल हुए, जो शाम छह बजे के शो के लिए लंबी लाइन में लगे हुए थे।इस फिल्म को सलीम-जावेद के नाम से मशहूर सलीम खान और जावेद अख्तर की स्क्रिप्ट राइटर जोड़ी ने लिखा था। रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी “शोले” बॉलीवुड इतिहास की मशहूर फिल्मों में से एक है।
फिल्म रही हिट – जय, वीरू और ठाकुर जैसे फेमस कैरेक्टर के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन में से एक गब्बर सिंह ने इस फिल्म से जनता को अपनी ओर खिंचा। कई यादगार डायलॉग और एक्शन सिन्स की वजह से ये फिल्म भारतीय सिनेमा की जबरदस्त हिट मानी जाती है।शोले” की स्क्रिनिंग के दौरान 1,000 से ज्यादा सीटों वाले थिएटर में बेहद शानदार माहौल था, फैंस ने क्लासिक फिल्म को उसके ओरिजिनल फॉर्म में देखने का अनुभव शेयर किया।
Read also- कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में सिंगर श्रेया घोषाल ने रद्द किया अपना कॉन्सर्ट
जावेद अख्तर ने फैन का आभार व्यक्त किया- शोले” में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार, अमजद खान, ए. के. हंगल, असरानी, इफ्तिखार, जगदीप, केष्टो मुखर्जी, लीला मिश्रा, मैक मोहन और विजू खोटे समेत कई दिग्गज कलाकार शामिल थे।स्क्रीनिंग से पहले फैन ने फिल्म के राइटर सलीम-जावेद का तालियों के साथ स्वागत किया। इस दौरान जावेद अख्तर ने कहा, “आमतौर पर लेखकों के साथ ऐसा नहीं होता है।”79 साल के गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने फैन का आभार व्यक्त किया और याद किया कि कैसे फिल्म के अन एक्पेक्टिड मल्टी-स्टारर एंगल ने इस मूवी में चार चांद लगाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter