(अजित सिंह): राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से एक बार फिर दिल्ली वासियों की चिंताएं बढ़ने लगी है। लगातार कुछ दिनों से दिल्ली की हवा खराब स्तर पर दर्ज की जा रही है। जिसकी वजह से दिल्ली वालों की सांसों पर संकट मंडरा सकता है। लगातार पराली जलाने की खबरों से दिल्ली की हवा लगातार खराब स्तर पर बने रहने का अनुमान जताया जा रहा है। पंजाब और हरियाणा में हर साल इस समय लगातार पराली जलाने की खबरें सामने आती है। जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली की हवा पर असर पड़ता है। बीते कई वर्षों से पराली जलाने के कारण दिल्ली की हवा दूषित हो जाती है और दिल्ली वालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। Delhi Pollution,
हालांकि खबरों की मानें तो पराली जलाने के मामले अभी भी पंजाब और हरियाणा में दर्ज हो रहे है। कई किसानों पर मामले भी दर्ज हो रहे हैं लेकिन हर साल की तरह इस बार भी पराली से निकलते हुए धुंए दिल्ली वालों की सांसों पर असर डाल रहा है बीते कुछ दिनों की बात करें तो दिल्ली की हवा लगातार खराब स्तर पर दर्ज की जा रही है वहीं कुछ इलाकों की हवा बहुत खराब स्तर पर दर्ज की जा रही है। सफर एप पर लगातार दिल्ली की हवा का एयर क्वालिटी इंडैक्स PM2.5- 250 और इसके आसपास दर्ज किया जा रहा है। डाक्टरों की मानें तो अगर लगातार हवा खराब स्तर पर दर्ज की जाएगी। दिल्ली में अस्थमा और सांस के रोगियों की संख्या बढ़ सकती हैं और जिनको ये बीमारी पहले से है उनके लिए और नुकसान हो सकता है। ऐसे में प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली में एक अक्टूबर से ही ग्रेप प्लैन लागू कर दिया गया है। लेकिन उसके बाद भी पराली जलने की वज़ह से हवा खराब स्तर पर बनी रहती है।
Read also:लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित “पर्यटक पुलिस पर राष्ट्रीय सम्मेलन” को सम्बोधित किया
अगर पंजाब और हरियाणा में लगातार पराली जलाने की खबरे सामने आती है तो इसकी वजह से दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल और भी ज्यादा बढ़ सकता है. ऐसे समय में छोटे बच्चे और बुजुर्गों के लिए समस्याएं बढ़ेंगीं। फिलहाल दिल्ली की हवा कई दिनों से खराब स्तर पर बनी हुई है। दिल्ली में कई जगहों पर पानी छिड़काव किए जा रहें हैं। राजधानी में कुछ स्थानों पर स्मॉग गन भी लगाए गए हैं, लेकिन ये पिछले साल की तरह इस बार भी अगर हवा जहरीली होती गई तो ये ऊंट की मुंह में जीरा ही साबित होगा और दिल्ली को प्रदूषण से निजात नहीं मिल पाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

