पश्चिम बंगाल विधानसभा में TMC और BJP MLA के बीच मारपीट की घटना की गूंज संसद में भी दी सुनाई

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – पश्चिम बंगाल विधानसभा में टीएमसी और बीजेपी विधायकों के बीच हुई मारपीट की घटना की गूंज आज संसद में भी सुनाई दी। बंगाल के बीजेपी सांसदों ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में मारपीट की घटना को लेकर संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और टीएमसी के खिलाफ नारे लगाए।

बंगाल बीजेपी के सांसदों ने आरोप लगाया की बंगाल विधानसभा में पुलिस के वेश में मार्शल का इस्तेमाल किया गया हैं।बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि एक दिन वह भी आएगा जब बंगाल विधानसभा में किसी बीजेपी विधायक की हत्या कर दी जाएगी। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि बंगाल में गणतंत्र तो था ही नहीं एक जगह जहां बचा था गणतंत्र वह विधानसभा कहा जाता है जहा विधायकों को सुरक्षा मिलती है ।मैंने कभी इस तरह की घटना विधानसभा में नहीं देखी है।

Read Also पुलिस से जुड़े कानून आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 लोकसभा में पेश, सदन में हुआ भारी हंगामा

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि स्पीकर के निर्देश यह घटना घटी यह गणतंत्र के लिए सबसे बड़ा काला दिन है किसी दिन ऐसा भी होगा कि विधायक की हत्या कर दी जाएगी जिस तरह ममता बनर्जी ने जिहादियों को विधायक क्यों बना कर लाई है ऐसी घटना हो सकती है। हम हम बंगाल को बदनाम क्यों करेंगे कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की जांच हो रही है।
इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य में ताजा हालात को लेकर चर्चा की है।यह बैठक दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई है। बहरहाल पश्चिम बंगाल विधानसभा में टीएमसी और बीजेपी विधायकों के बीच हुई मारपीट की घटना के तार वीरभूम हिंसा के  राजनीतिक घमासान से जुड़े हैं।पिछले दिनों ही बीरभूम हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच जबरदस्त राजनीतिक वार -पलटवार हुआ है और इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *