(अजय पाल) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश शुरु कर दी है। हाल में कांग्रेस अध्यक्ष ने एमके स्टालिन व सीएम नीतीश समेत कई विपक्षी नेताओं से बातचीत की। व विपक्ष को एकजुट करने के लिए मीटिंग करने की बात कही।
वही बात करे भाजपा की तो बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पहले से तैयारी शुरू कर दी है । हनुमान जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता ने अभी से कहना शुरु कर दिया है भाजपा को 2024 में हराना आसान नहीं।
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर एक साथ दिखा विपक्ष
हाल में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द किए जाने पर एक साथ दिखा था विपक्ष । यहां तक कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी कांग्रेस के साथ दिखी थी। केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विपक्ष पार्टियां सरकार पर निशाना साधती रही हैं।
Read also:- आकांक्षा दुबे मौत के मामले में सिंगर समर सिंह गिरफ्तार
सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने की पहल की
वहीं विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल बिहार के सीएम नीतीश कुमार व तेलंगाना के सीएम केसीआर भी कोशिश कर चुके हैं । इसे लेकर सीएम नीतीश ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रमुख सीएम अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी दलों के प्रमुख से मुलाकात की थी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

