सीएम योगी की एक और नई पहल, यूपी के इन 10 शहरों में खुलेंगे 10 नए सरकारी संस्कृत स्कूल

CM Yogi In Rajasthan

UP Sanskrit School News: उत्तर प्रदेश में जल्द ही सीएम योगी आदित्य नाथ ने संस्कृत के नए माध्यमिक विघालयों की खुलने की तैयारी हो रही है। जिसमें वाराणसी, सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, रायबरेली, मुरादाबाद, शामली, जालौन, एटा, अमेठी और हरदोई है। दरअसल ये उत्तर प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार की पहल का एक हिस्सा है। बता दें कि वर्तमान में केवल राज्य में एक राजकीय संस्कृत विघालय और एक राजकीय डिग्री कॅालेज संचालित है और सभी संस्थान निजी तौर पर चलाए जा रहे हैं।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया है कि राज्य सरकार से सपमति मिलने के बाद राज्य शिक्षा निदेशालय अधिकारियों औपचारिक रूप से नए संस्क़त विधालय के लिए धन इकठ्ठा करने का अनुरोध किया है। बता दें कि राज्य सरकार ने 2023-2024 के बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।  UP Sanskrit School News

Read also:- 155 देशों की नदियों के जल से सीएम योगी करेंगे रामलला का जलाभिषेक

वहीं अब यह गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट और मथुरा के अन्य पांच जिलों में माध्यमिक स्तर के सरकारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय खोलने की भी तैयारी चल रही है। जिन्हें धार्मिक केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *