The kerala story box office: द केरल स्टोरी ये फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। कई जगहों पर फिल्म के समर्थन की अवाज उठ रही है तो कई जगह फिल्म का विरोध हो रहा है और फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है। पर विेरोध और समर्थन के बाद भी फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म को जमकर ऑडियमस मिल रही है। छोटे और बहुत कम बजट में बन कर तैयार हुई फिल्म जनता के दिलो में अपनी जगह बना रही है।
केरल की लड़कियों को ISIS जॉइन करवाने की कहानी दिखाने का दावा करती इस फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी सारे विवाद से फिल्म चर्चा में आ गई और इसका फायदा फिल्म को बॉ़क्स मिलता दिख रहा है।
रविवार को द केरल स्टोरी का धमाल
फिल्म देखने पहुंच रहे दर्शकों की भीड़ ने थिएटर्स को अच्छी कमाई की उम्मीद दिखाई है शनिवार के बाद रविवार को भी फिल्म के शोज बढ़ाए गए। द केरल स्टोरी के लिए एडवांस बुकिंग तो बढ़ी ही, वॉक इन दर्शक भी खूब पहुंचे। आंकड़े बताते हैं कि तीसरे दिन रविवार को द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 16 से 17 करोड़ रुपए के बीच कलेक्शन किया है। यानी रविवार के मुकाबले द केरल स्टोरी का कलेक्शन दोगुना रहा।
Read also:-गहलोत बोले 2020 में संकटमोचन की भूमिका वसुधंरा ने निभाई,वसुंधरा ने दावा किया खारिज
शनिवार को फिल्म ने 11.22 करोड़ का कलेक्शन किया था और दो दिन में फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ रुपए के बहुत करीब पहुंच गया था। रविवार की कमाई के बाद फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 35 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच चुका है। एक लिमिटेड बजट और जनता के लिए अनजान कास्ट के साथ आई फिल्म के लिए वीकेंड कलेक्शन बहुत शानदार रहा है।
The kerala story box office
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
