the kerala story collection:तमाम विवादों के बाद भी केरल स्टोरी फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। पहले वीकेंड में ही ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी इस फिल्म ने गुरुवार को थिएटर्स में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। दूसरे वीकेंड में फिल्म को जिस तरह का सॉलिड जंप मिला उसने कमाई का रास्ता साफ कर दिया।
आपको बता दें कि बुधवार को 7.9 करोड़ रपए के कलेक्शन के साथ पहली बार द केरल की कमाई ओपिनिंग डे से नीचे आ गई। अदा शर्मा की फिल्म को पहले दिन 8 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन बॉक्स ऑफिसपर मिला था। 13 वें दिन फिल्म ने पहले दिन से थोड़ी सी कम कमाई की जो किसी भी फिल्म के लिए एक शानदार बॉक्स ऑफिस ट्रेंड है।
बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताते हैं कि गुरुवार को, यानी 14 वें दिन द केरल स्टोरी ने 6 करोड़ से 7 करोड़ रुपए के बीच कलेक्शन किया है। बुदवार तक 164 करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी फिल्म ने दो हफ्ते में 171 करोड़ के करीब कमाई की है।
द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता शुरु हो रहा है और नए वीकेंड में शुक्रवार से फिल्म का कलेक्शन एक बार फिर से बढ़ सकता है। शुक्रवार अगर गुरुवार जितनी कमाई लेकर आया, शनिवार औरर रविवार को बड़ा जंप मिलना तय है। दावा किया जा रहा है फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने का पूरा चांस है।
Read also –पीएम मोदी का पहली बार पापुआ न्यू गिनी का दौरा, जापान और ऑस्ट्रेलिया में 40 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
दो हफ्ते में ही द केरल स्टोरी 2023 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। इससे आगे सिर्फ पठान है, जिसके 540 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार कर पाना किसी भी नई फिल्म के लिए बहुत बड़ा चैलेंज है।
the kerala story collection
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
