(हर्षित मिश्रा): उत्तरी बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकंदपुर पार्ट 2 में बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड की वारदात को दिया अंजाम। इलाके में ही रहने वाली एक युवती ने साहिल नाम के लड़के को मिलने के लिए बुलाया। पहले से ही मौजूद कुछ युवकों ने साहिल और उसके दोस्त पर चाकुओं से किए ताबड़तोड़ वार. इलाज के दौरान दोनों युवकों की हुई मौत। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल भलस्वा डेरी थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन और पूछताछ में जुटी. दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पीड़ित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा की करी मांग।
राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े प्रयास करे जाते हैं। लेकिन अपराधियों के हौसले राजधानी दिल्ली में बुलंदी पर है ताजा मामला दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर पार्ट 2 से सामने आया है। जहां पर विजयदशमी के कार्यक्रम से लौट रहे साहिल नाम के एक युवक और उसके दोस्त को ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि इलाके में रहने वाली काजल नाम की एक युवती ने साहिल को बुलाया जिसके बाद साहिल अपने दोस्त निखिल के साथ काजल से मिलने पहुंचा लेकिन वहां कुछ बदमाश पहले से ही मौजूद थे जिन्होंने साहिल और निखिल पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। चाकू के कई बार के बाद दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. पास में खड़ी हुई भीड़ में से कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हाथ में हथियार लेकर बदमाश लोगों को भी डराते रहे और फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया वही आनन-फानन में दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की तो इलाज के दौरान मौत हो गई दूसरे की हालत बिगड़ी तो उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया गया जिसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस पूरी वारदात के बाद पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा होनी चाहिए बताया जा रहा है कि जिस युवती ने साहिल को फोन कर बुलाया था वह पहले भी कई बार इलाके के लोगों को धमकी दे चुकी है। मृतक साहिल की बुजुर्ग नानी ने कहा कि अगर आरोपियों को फांसी नहीं मिली तो वह खुद मौत को गले लगा लेंगी।
Read also;हरियाणा में गुरुग्राम व नूंह में 10,000 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क
फिलहाल पुलिस लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा पूरे मामले की छानबीन के लिए पुलिस इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है और इस वारदात में कौन-कौन शामिल है इसका भी पता लगा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
